महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 दिसंबर। स्थानीय मिनी स्टेडियम में जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर बाल बैडमिंटन बालक-बालिका प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस महामंत्री बादल मक्कड़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर अरुण चंद्राकर एवं बड़े मुन्ना देवार ने की। विशिष्ट अतिथि डाक्टर लेख चंद्रसेन, डा. मंजीत चंद्रसेन, जिला खेल अधिकारी महासमुंद मनोज घृतलहरे, एशिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल बैडमिंटन संघ के सचिव वाय राजा राव एवं भारतीय बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष श्यामल बनर्जी रहे। मंच संचालन सेवन दास मानिकपुरी, आभार-प्रदर्शन अंकित लूनिया सचिव जिला बाल बैडमिंटन संघ ने किया।
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के बालक एवं बालिका की टीमें हिस्सा ले रही हंै। जिसमें भिलाई स्टील प्लांट, धमतरी, बलौदाबाजार, कोरबा, बस्तर, महासमुंद जिला, रायपुर जिला, रायपुर कार्पोरेशन, कबीरधाम, दुर्ग जिला, रायगढ़ जिला, गरियाबंद जिला, बिलासपुर जिला शामिल हुए।
बालक वर्ग में धमतरी जिला विरुद्ध बलौदा बाार का मैच हुआ, जिसमें धमतरी जिला 35-30, 35-30 से विजयी रही। कबीरधाम विरुद्ध बस्तर में 35-31, 35-28 से कबीरधाम विजयी रही। महासमुंद जिला विरुद्ध रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें महासमुंद की टीम 35-20, 35-20 विजयी रही। रायगढ़ विरुद्ध गरियाबंद में रायगढ़ 35-27, 35-20 से विजयी रही। महासमुंद एवम् दुर्ग जिले के मध्य मैच में 35-32, 35-33 से महासमुंद जिला विजयी रही।