महासमुन्द
पांच दंतैल फिर महासमुंद के जंगल में, अलर्ट
20-Dec-2021 2:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 20 दिसंबर। महासमुंद जिले में इस वक्त पांच दंतैल फिर से घुस आए हैं। दो टस्कर कल रात 11 बजे बनसिवनी के एक ब्यारे में घुस गये थे, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ा गया। वन विभाग के मुताबिक दोपहर 12 बजे पांचों दंतैल हाथी लोहारडीह एवं सोरिद के बीच जंगल में विचरण कर रहे हैं। लिहाजा इन सभी घोंघीबाहरा, बनसिवनी, बंजारी, कोडार, कौंवाझर, तुमगांव एवं आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। हाथी गस्त के लिए वनमंडल महासमुंद के दल प्रभारी देवकुमार ध्रुव वनरक्षक, दल सहायक अनुज दीवान गजराज वाहन के साथ मुस्तैदी से हाथियों पर नजर रखे हुए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे