महासमुन्द

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन 30 तक
19-Dec-2021 5:37 PM
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन 30 तक

महासमुंद, 19 दिसंबर। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, कृषि कॉलेज, वेटनरी कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, नर्सिंग, डीएड एवं बीएड जिनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्रता रखते हंै। वे शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही नवीन वेबसाइट पर ऑनलाईन कर सकते हंैै। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में संचालित कुछ पाठ्यक्रमों की महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश विलम्ब से प्रारम्भ होने तथा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के कारण तिथि में वृद्धि की गई है।

अब विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन 30 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाईन भरा जा सकता है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक 10 जनवरी 2022 तक तथा सैंक्शन ऑर्डर लॉक 15 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सतर्् 2021.22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट