महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 दिसंबर। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओंए कार्यक्रमों और उपलब्धियों से संबंधित छायाचित्र प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई। आमजन के लिए प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क था। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर ओपी कोसरिया, एसडीएम भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर डा. नेहा कपूर, सुश्री नेहा भेडिय़ा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर, कीर्ति पाराशर, हेमनाथ सिदार सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे नवकिरण कोचिंग के प्रतियोगी युवाओं ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। इस दौरान सुश्री राधिका देवांगन और दिव्या सिन्हा ने कहा कि हमारे लिए बहुत उपयोगी है और यहां से प्राप्त पुस्तिका एवं सामग्री हमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी मिली जो महत्वपूर्ण है। राखी चंद्राकर ने कहा कि कहा कि हमने प्रदर्शनी देखी है जहां एक साथ सभी विभागों की महत्वपूर्ण आंकड़ों सहित जानकारी उपलब्ध है। जनसम्पर्क का यह काम प्रशंसनीय है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों से काफी देर बातचीत करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में प्रचार सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया। प्रचार सामग्री में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है। जिसका आप और अन्य नागरिक लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी देखने और सरकार की विभिन्न योजनाओं और किए गए कार्यों के बारे में जानने का अच्छा मौका है। जनसम्पर्क अधिकारी हेमनाथ सिदार ने भी प्रतियोगी विद्यार्थियों को प्रदर्शनी के संबंध में और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।