महासमुन्द

साल के अंत तक महासमुंद और पिथौरा के ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरी डोज लगाने का शत-प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा
19-Dec-2021 5:19 PM
साल के अंत तक महासमुंद और पिथौरा के ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरी डोज लगाने का शत-प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 दिसंबर।
महासमुंद नगरीय क्षेत्र के लिए खुशखबरी वाली खबर है कि बुधवार 15 दिसम्बर को कोविड 19 की द्वितीय डोज शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लगाई जा चुकी है। अब महासमुंद विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ पात्र लोग दूसरी डोज लगाने से शेष है। साल के अंत तक इन सभी ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लोगों को दूसरी डोज लगाकर महासमुंद विकासखण्ड पूरा वैक्सीनेट हो जाएगा।

वहीं पिथौरा ग्रामीण क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है वहां भी साल के अंत तक वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले जिले के सरायपापली, बसना और बागबाहरा विकासखण्ड पहले ही शत-प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में आ चुके हंै।

कलेक्टर डोमन सिंह ने महासमुंद विकासखण्ड के शहरी क्षेत्र के लोगों को दूसरे चरण के टीकाकरण में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित वहां के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने इसके साथ ही महासमुंद और पिथौरा विकासखण्ड केे पात्र सभी ग्रामीणजनों को दूसरी डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सामूहिक सहयोग के साथ ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से न छूटे।
 


अन्य पोस्ट