महासमुन्द

जोरातराई-कछारडीह और सिनोधा में ओवरहेड टैंक की सौगात
19-Dec-2021 4:29 PM
जोरातराई-कछारडीह और सिनोधा में ओवरहेड टैंक की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 दिसंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कल जोरातराई, कछारडीह व सिनोधा में जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक व पाइपलाइन विस्तारीकरण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, दाऊलाल चंद्राकर,आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, घनश्याम जांगड़े, सत्यभान जेंडरे, खोम सिन्हा, कमलेश ध्रुव, विवेक पटेल, आवेज खान, संतोष साहू आदि मौजूद थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गुरू घासीदास बाबा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि जल्द ही आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच हीरा दिनेश्वर साहू, लव कुमार पटेल, पीला राम ध्रुव, भुवनेश्वर यादव, महेंद्र दीवान, जमुना बाई पटेल, दिनेश्वर साहू,मनहोरी साहू, प्रेमलाल टंडन, भोला पटेल, मंजू दीवान, भारती यादव, संतो साहू, भागवत साहू, गीता साहू, दयादास मानिकपुरी सहित तीनों गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट