महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 दिसंबर। गुरू घासीदास की जयंती पर मद्य निषेध दिवस व नशामुक्ति जागरूकता, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का विकासखंड स्तरीय आयोजन भारत माता वाहिनी द्वारा खैरझिटी के श्रीराम मंदिर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व कृषि सभापति अमर अरुण चंद्राकर थे। कार्यक्रम में तुमगांव क्षेत्र के 25-30 ग्रामों के महिला समूहों के सदस्य एकजुट हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं ने नशामुक्ति का बीड़ा उठाया है, यह अनुकरणीय है। नशा समाज व देश का शत्रु है। नशा से घर-परिवार व समाज बिखर जाता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान में वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। अमर अरुण चंद्राकर ने नशा छोड़ चुके लोगों का सम्मान किया, साथ ही नशामुक्ति साहित्य का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में संयोजक शुत्रहन लाल साहू, राजकुमारी साहू अध्यक्ष, मुकेश्वरी साहू, तुलसी साहू सचिव, श्याम बाई निर्मलकर भोरिंग अध्यक्ष, रामबाई सिन्हा अध्यक्ष खैरझिटी, ललिता सिन्हा, चंद्रकला जांगड़े अध्यक्ष झारा, राधा बघेल सचिव झारा, हेमीन बाई भारतीय मुरकी अध्यक्ष, डिगेश्वरी हिरवानी सचिव, हीराबाई निषाद अध्यक्ष अछोली, लछवंतीन साहू सचिव अछोली, सरपंच मीना सिन्हा, करण अनंत, संचालक संतोष ध्रुव खैरझिटी सहित भोरिंग, झारा, अछोली, बिरकोनी, गुडरूडीह, अछोला, जोबा, परसाडीह, लहंगर, मालीडीह, मोहकम, कुकराडीह, मुरकी आदि ग्रामों के सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया तथा गांव व क्षेत्र को नशामुक्त बनाने संकल्प लिया।