महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 19 दिसंबर। महासमुंद जिला के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम खैरटकला में गांड़ा समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण खल्लारी के विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
श्री यादव ने विधायक मद से पांच लाख रु लागत के नवनिर्मित समुदायिक भवन का उद्घाटन किया एवं बागबाहरा में अति शीघ्र 20 लाख रु के गांड़ा समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृत करने की बात कही।
कार्यक्रम में महासमुंद जिलाध्यक्ष केआर मुखर्जी ने कहा कि विधायक द्वारा भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने पर पूरा समाज आभार व्यक्त करता है। उन्होंने समाज के लोगों को एकता के साथ रहने का आह्वान करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। आगामी दो माह पश्चात परी क्षेत्र एवं ब्लॉक का चुनाव संपन्न करने की बात कही।
बैठक में प्रमुख रूप से बागबाहरा एवं कोमा खान के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय जिला के उपाध्यक्ष मोहन कुलदीप आसाराम मूंगरे कोमल महानंद गुलजारी दास,परिक्षेत्र अध्यक्ष हनुमंत नाग ब्लॉक अध्यक्ष हीरा राम नेताम दयानंद तांडी परिक्षेत्र अध्यक्ष भोधलडीह विष्णु तांडी परिक्षेत्र अध्यक्ष दमोदरहा सरायपाली,गांड़ा समाज के युवा पत्रकार लोचन चौहान, ललित मुखर्जी ,सुनिल महार, एवं समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
उक्त आशय की जानकारी उक्त आशय की जानकारी जिला सचिव बंसी तांडी ने दी।