महासमुन्द

गुरू घासीदास के संदेश आज भी प्रासंगिक-चंद्राकर
19-Dec-2021 4:00 PM
गुरू घासीदास के संदेश आज भी प्रासंगिक-चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 दिसंबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शनिवार को बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

ग्राम नवागांव पटेवा में आयोजित कार्यक्रम में जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास के संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना के विरुद्ध मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। कार्यक्रम में उनके साथ प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, दाऊलाल चंद्राकर, घनश्याम जांगड़े, खोमन सिन्हा, आनंद राम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट