महासमुन्द

ऑटो में गांजा तस्करी, ओडिशा के नाबालिगसमेत 3 गिरफ्तार
19-Dec-2021 3:58 PM
ऑटो में गांजा तस्करी, ओडिशा के नाबालिगसमेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 दिसंबर।
महासमुंद गांजा तस्करों ने इस बार ऑटो में तस्करी करने प्लान बनाया, लेकिन फेल हो गए। इन तस्करों को सांकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं, जिसमें से एक नाबालिग है। ये तीनों ओडिशा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ  एनडीपीएस का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, वहीं नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

सांकरा थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि ग्राम कटंगतराई वन विभाग के नाके में नाकेबंदी कर ग्राम क्वरीमाण्डू थाना गुछापड़ा जिला कन्दमाल ओडिशा निवासी भुवनी दिगल 41 साल, पहिराजू थाना गुछापड़ा जिला कन्दमाल ओडिशा निवासी जोगीधर दिगल 33 साल व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की तरफ से कटंगतराई रोड होते हुए ऑटो रिक्शा ओडी 12 डी 8250 में तीन लोग सवार होकर गांजा ले जा रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर ग्राम कटंगतराई वन विभाग ने नाका के पास घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया। टीम ने ऑटो की तलाशी ली तो एक बोरे में 10 किलो गांजा मिला। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे।


अन्य पोस्ट