महासमुन्द

जिला युवा उत्सव, कई स्पर्धाएं
16-Dec-2021 5:06 PM
जिला युवा उत्सव, कई स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश के युवा प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ. रश्मि चन्द्राकर ने कही। उन्होंने कहा कि जिले के प्रतिभाशाली युवा उभर कर सामने आएंगे।

 कल महासमुंद में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। दाऊलाल चन्द्राकर एवं शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात प्रतिभागी बालिकाओं के दौरा छत्तीसगढ़ की राज गीत का गायन किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत किया गया, स्पर्धाओं में पूरे जिले भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
 


अन्य पोस्ट