महासमुन्द

छिंदौली में क्रिकेट प्रतियोगिता
12-Dec-2021 4:24 PM
छिंदौली में क्रिकेट प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 दिसंबर।
झलप क्षेत्र के ग्राम छिन्दोली में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अथिति यतेंद्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत और पार्षद निखिलकांत साहू पार्षद ने फ ीता काटकर आयोजन का शुभारंभ किया। अथितियों ने शुभारंभ मैच खेला।

इस अवसर पर निखिलकांत ने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग की भागीदारी को अहम माना गया है। अगर हमें बदलाव लाना है तो युवाओं को समर्पित भावना और निडरता के साथ आगे आना होगा ताकि एक मजूबत समाज का निर्माण हो सके। क्रिकेट स्पर्धा में जिस तरह खिलाड़ी अपने लक्षय को प्राप्त करने के लिए मेहनत और संघर्ष करता है, इसी तरह अगर जीवन में सफलता प्राप्त के लिए अपने लक्षय पर मेहनत और संघर्ष करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इस अवसर पर सौरभ लोधी, सितेश राज साहू, संतोष सिन्हा, खिलेश कुर्रे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट