महासमुन्द

कलेक्टर ने की सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई का निरीक्षण
12-Dec-2021 3:54 PM
कलेक्टर ने की सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 दिसंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कल माह के दूसरे शनिवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, तालाबों, सरकारी दफ्तरों आदि में घूम-घूम कर साफ-सफ़ाई की रियालिटी चेक की। उन्होंने मोती बाग और महामाया तालाब में सफाई निरीक्षण किया।

वृद्धाश्रम में निर्माणाधीन लाइब्रेरी की प्रगति देखी। इसके अलावा उन्होंने पिटियाझर गोठान निरीक्षण भी किया। इस मौके पर एसडीएम भागवत जायसवाल सहित नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने सरकारी डिस्ट्रिक ग्रुप में शेयर करते हुए लिखा कि इस सफाई अभियान में सभी अधिकारियों कर्मचारियों की सहभागिता देखते हुए अपने आप में मुझे गौरव महसूस हो रहा है कि मैं कितने अच्छे टीम के साथ काम कर रहा हूं। कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी द्वारा की जा रही कार्यालय की साफ-सफाई की तारीफ की। वही मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, आदिवासी विकास विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग जिला पंचायत आदि विभागों में सफाई का कार्य किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय साफ सुथरे रखना नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन विशेष सफाई अभियान के दौरान सरकारी कार्यालयों में सफाई के साथ -साथ पुराने रिकार्ड को भी व्यवस्थित तरीके से रखना भी सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रहेगी, तो संक्रामक बीमारी का खतरा भी नहीं रहेगा।


अन्य पोस्ट