महासमुन्द

किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल रही, सदन गंभीर हो-सांसद
11-Dec-2021 6:27 PM
किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल रही, सदन गंभीर हो-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 दिसंबर।
महासमुंद लेाकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने लोकसभा के सदन में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल पाने का विषय समय अभाव के कारण नियम 377 के अधीन सूचना के तहत लिखित में सदन के पटल में रखा।

महासमुंद सांसद श्री साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लोकसभा महासमुंद क्षेत्रांतर्गत अनेक किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की राशि नहीं पहुंच पा रही है। हितग्राहियों द्वारा विभागीय अधिकारियों को पूछने पर उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि हमने सारे रिकार्ड केन्द्र सरकार को भेज दिया है। यही कहकर वे अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। हितग्राही किसान काफी समय से इंतजार कर परेशान हैं और वे  उम्मीदें छोड़ रहे हंै। उन्होंने आगे बताया है कि चूंकि यह केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, किसानों को किसान सम्मान निधि मिले और उनकी आर्थिक दशा में सुधार हो, लेकिन छत्तीसगढ़ में विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण किसान इस योजना से वंचित हैं। उन्होंने  केन्द्र सरकार से निवेदन किया है कि इस विषय को गंभीरता से लें और केन्द्र के संबंधित विभाग से केन्द्रीय जांच दल भेजकर अतिशीघ्र जांच कराएं ताकि किसानों को उक्त योजना का लाभ मिल सके।
 


अन्य पोस्ट