महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखण्ड स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ विकासखण्ड के ग्राम उमरदा में 10 दिसंबर को हुआ। शिविर 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित है। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निधि चन्द्राकर जनपद सदस्य एवं राज्य उपाध्यक्ष प्रदेश स्काउट गाइड संघ, अध्यक्षता जय सुधा चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत उमरदा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ ध्वज शिष्टाचार से हुआ। चार दिवसीय इस शिविर में विकासखण्ड के हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों से 141 स्काउट गाइड, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 38 स्काउट गाइड कुल 179 स्काउट गाइड एवं 12 प्रशिक्षक मंडल के सदस्य शामिल है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निधि चन्द्राकर ने अपने ग्राम में स्काउट गाइड का स्वागत किया एवं प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने कहा। कार्यक्रम में सरपंच जय सुधा चन्द्राकर ने समस्त प्रतिभागी स्काउट गाइड को अपने ग्राम की पावन धरा में स्वागत किया एवं भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। अतिथियों के स्वागत में आशीबाई गोलछा एवं शिशु संस्कार केन्द्र की गाइडों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कल प्रथम दिवस के कार्यक्रम के निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार प्रवेश पाठ्यक्रम के स्काउटिंग आंदोलन की उत्तपत्ति, प्रतिज्ञा, नियम, आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट, गणवेश, राष्टगान, प्रार्थना, झंडागीत, आदि की जानकारी दी गई प्रशिक्षक मंडल में स्काउट विभाग से हिरेन्द्र साहू शिविर संचालक, रामकुमार साहू, तुलेन्द्र्र सागर , प्रमोद कुमार कन्नौजे, राजीव तिवारी सहायक शिविर संचालक, नितिन श्रीवास्तव, अजय तांडी चन्द्रकांता ठाकुर शिविर संचालक, लीनू चन्द्राकर आदि शामिल है।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ उनके प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव रामकुमार साहू एवं मधु शर्मा संयुक्त रूप से किया।