महासमुन्द

महासमुंद,10 दिसंबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को एक बार फिर हाईकमान ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यूपी चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की गुरूवार को दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए। बैठक में शामिल होने बुधवार की रात संसदीय सचिव श्री चंद्राकर दिल्ली रवाना हुए। आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। समस्त पर्यवेक्षकों की आवश्यक 9 दिसंबर को नई दिल्ली में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया था, जिसमें संसदीय सचिव श्री चंद्राकर शामिल हुए।
बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर को इसके पूर्व असम सहित छग में होने वाले चुनावों में भी हाईकमान द्वारा महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।