महासमुन्द

नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण 13 से
10-Dec-2021 5:33 PM
नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण 13 से

महासमुंद,10 दिसंबर। बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महासमुंद जिले के 18 से 45 वर्षीय युवतियों व महिलाओं के लिए 13 दिसंबर 2021 से सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।

इसके लिए पंजीयन की शुरूआत हो गई है। बड़ौदा आरसेटी महासमुंद के निदेशक संजीव प्रकाश ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं साथ ही कार्यालयीन समय पर कार्यालय के फोन नंबर 77232-99155 पर संपर्क कर पंजीयन व जानकारी हासिल कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए बीपीएल राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज की 3 फोटो साथ लाना होगा।
 


अन्य पोस्ट