महासमुन्द
स्काउट-गाइड्स दार्जिलिंग रवाना
07-Dec-2021 6:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 7 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा कुरसेआंग दार्जिलिंग में 6 से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर हेतु छत्तीसगढ़ राज्य ंसे 105 प्रतिभागी शामिल हो रहे है, जिसमें महासमुन्द जिले से 06 स्काउट 08 गाइड एवं 02 रोवर प्रभारी गाइडर लीलिमा साहू के साथ रवाना हुए। जिला प्रशिक्षण केन्द्र महासमुंद से जिला अध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर के मार्गदर्शन एवं जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया के निर्देशन में दार्जिलिंग के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त ऐतराम साहू, रोवर लीडर राजेश उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे