महासमुन्द
ग्रामोद्योग के प्रमुख सचिव ने देखा भंवरपुर जागृति बुनकर समिति द्वारा उत्पादित वस्त्र
05-Dec-2021 5:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,5 दिसंबर। ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी ने कल महासमुंद जिले के बसना विकासखण्ड के ग्राम भंवरपुर में जागृति बुनकर सहकारी समिति का अवलोकन एवं निरीक्षण किया।
जागृति समिति को हथकरघा कलस्टर के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा गया है। इस समिति में 162 बुनकरों को योजना अनुसार विभिन्न मदों में लाभ मिलेगा जैसे हथकरघा संवर्धन सहायता अंतर्गत हाथकरघा, डाबी, ताना मशीन, सहायक उपकरण आदि, लाइटिंग यूनिट, डांईग यूनिट, वार्प यूनिट, वर्कशेड आदि कलस्टर के हितग्राहियों को दिया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह, संचालक ग्रामोद्योग सुधाकर खलखो, जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक, एसडीएम नम्रता जैन,संयुक्त संचालक बीपी मनहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे