महासमुन्द
अधिकारी-कर्मचारी बिना स्वीकृतिअवकाश पर न जाएं-कलेक्टर
04-Dec-2021 5:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का बारहवां सत्र आगामी 13 से 17 दिसम्बर तक आहुत है। कलेक्टर डोमन सिंह ने विभिन्न विभागों से संबंधित विधानसभा प्रश्न के जवाब समय पर देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना बताए अपने कार्य से अनुपस्थित नहीं रहने के निर्देश दिए है। विधानसभा जैसे संवेदनशील तथा सर्वप्राथमिकता कार्य को देखते हुए अधिकारी.कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए है। विधानसभा सत्र समाप्ति तक कार्यालयीन दिवस एवं शासकीय अवकाश के दिनों में बिना कलेक्टर के पूर्व स्वीकृति के कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर नहीं जाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे