महासमुन्द
पलसापाली में धान चोरी
04-Dec-2021 4:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 दिसंबर। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम पलसापाली में धान चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।
सरायपाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पलसापाली निवासी प्रार्थी नीलांबर साहू पिता उजल ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 नवंबर को उसके भू स्वामी हक की जमीन खसरा नंबर 571.1 रकबा.0.22 हेक्टेयर में पलसापाली निवासी हेमसागर साहू, गजानंद साहू सरना धान की फसल काटकर चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन पर करीब 20 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ था, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में धारा 447, 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे