महासमुन्द

बाइक सवार ने पैदल जा रहे ग्रामीणको टक्कर मारी, जख्मी
19-Oct-2021 4:45 PM
बाइक सवार ने पैदल जा रहे ग्रामीणको टक्कर मारी, जख्मी

महासमुंद,19 अक्टूबर। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बांझाापाली मुरमुरी रोड के पास एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कल सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति का इलाज ओडिशा के निजी अस्पताल में चल रहा है।

 पुलिस के अनुसार ग्राम बांझापाली निवासी संतलाल प्रधान 15 अक्टूबर सुबह अपने घर से फसल को देखने के लिए खेत गए थे। वापस लौटने के दौरान हेमसागर बारीक के होटल के पास बांझापाली मुरमुरी रोड के पास सुबह सूर्यकुमार बारीक ने अपनी बाइक से संतलाल प्रधान को पीछे से ठोकर मार दिया। इससे संतलाल के सिर, हाथ, पैर व सीने में चोट आई है।


अन्य पोस्ट