महासमुन्द

सूने मकान में चोरी
18-Oct-2021 10:18 PM
सूने मकान में चोरी

महासमुंद,18 अक्टूबर। शहर के इमलीभांठा इलाके में सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर ने यहां 35 हजार रुपए नगदी सहित जेवरात की चोरी की है। कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी शेर सिंह बांदे ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 इमलीभाठा में अज्ञात चोरों ने ओम देवांगन के यहां चोरी की। बीते 14 अक्टूबर सुबह 7 बजे ओम देवांगन अपने परिवार के साथ नवा खाने के लिए चंघोराभांठा रायपुर गया था। फिर 15 अक्टूबर सुबह साढ़े दस बजे परिवार वापस आया। तब चोरी हो चुकी थी।

थानेदार के मुताबिक घर के पीछे छोटी खिडक़ी है, जो खुला हुआ था। चोर आलमारी के लाकर को तोडक़र सोने का मंगलसूत्र 1 नग, सोने का लॉकेट एक नग, चांदी का सिक्का 12 नग, पुराना सिक्का 30 नग करीब एवं घर के अंदर रखे कीपैड मोबाइल 03 नग, मोबाइल एसेसरीज कुल 21500 रुपए का सामान सहित नगदी रकम 13500 रुपए चोरी कर लिया।
प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
 


अन्य पोस्ट