महासमुन्द

पहले चरण में जिन पालकों ने अपने बच्चों का प्रवेश शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूल में प्रवेश नहीं कराया, उन्हें एक और मौका
06-Oct-2021 4:50 PM
पहले चरण में जिन पालकों ने अपने बच्चों का प्रवेश शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूल में प्रवेश नहीं कराया, उन्हें एक और मौका

पहले चरण के प्रवेश के बाद 838 सीटें खाली रह गईं, प्रक्रिया में देर होने के कारण आधा सत्र बीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अक्टूबर।
निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई के लिए एक बार फिर से गरीब पालकों को शिक्षा विभाग ने मौका दिया है। हालांकि इस साल का शिक्षा सत्र आधा बीत गया है। पहले चरण में जिस पालक ने अपने बच्चों का प्रवेश शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूल में प्रवेश नहीं कराने से चूक गए हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। विभाग ने ऐसे पालकों को राहत दी है। वे फिर से ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठाकर अपने बच्चों को निजी अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश दिला सकते हैं। 

इसके लिए 29 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में मंगाए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 6 अक्टूबर है। 29 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया कम्पलीट की जाएगी। इस साल आरटीई एडमिशन का हाल बेहाल है। कोरोना संकट के चलते पहले ही बच्चों की शिक्षा पिछड़ गई है। इसके कारण पहले चरण को पूरा करने में काफी वक्त लग गया। पहला चरण समाप्त होने के बाद ही दूसरे चरण की शुरूआत की है, वो भी अभी शुरू हुआ है। जब शिक्षण सत्र आधा निकल गया। पहले चरण में प्रवेश लेने के बाद करीब 838 सीट खाली थी। खाली सीट को भरने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले चरण में 1330 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है।

150 आवेदन हुए प्राप्त
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की आरटीई प्रभारी निशा चंद्राकर के मुताबिक दूसरे चरण के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। 29 सितंबर से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज इसका अंतिम दिन है। मंगलवार देर शाम तक दूसरे चरण के लिए 150 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 
पहले चरण समाप्त होने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज आवेदन मंगाने की अंतिम तिथि है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों की जांच नोडल अधिकारियों द्वारा 7 से 12 अक्टूबर तक की जाएगी। पात्र आवेदनों की लॉटरी व स्कूल का आबंटन 18 से 20 अक्टूबर तक होगा। इसके बाद सूची में आए छात्र.छात्राओं को 21 से 29 अक्टूबर तक निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। जिले में 227 निजी स्कूलों में पंजीयन कराया है।
 


अन्य पोस्ट