महासमुन्द

युवती ने की खुदकुशी, जांच
03-Oct-2021 7:53 PM
  युवती ने की खुदकुशी, जांच

बसना, 3 अक्टूबर। महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके के चिपरिकोना में अठारह वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रीति बरिहा पिता विजयसिंग बरिहा उम्र 18 वर्ष कल सुबह मां के साथ घर में थी। उनके घर के पास सरकारी बोरवेल की गाड़ी हैण्डपम्प की खुदाई कर रहे थे, जिसे देखने के लिए बहुत सारे गांव के लोग इक_ा थे तथा मौके पर लडक़ी वहां देखने के लिए जाती थी और किसी को कुछ नहीं कहती थी। उसे उल्टी और बेहोशी आने पर जहर सेवन का पता चला।  गाँव वालों की मदद से उसे जगदीशपुर मिशन अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया। घरवालों  ने रातोंरात सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बसना लाया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने बसना पुलिस को सूचित कर दिया है, जांच जारी है।


अन्य पोस्ट