महासमुन्द

वृद्धा पेंशन घोटाला जांच कमेटी गठित
18-Aug-2021 7:38 PM
वृद्धा पेंशन घोटाला जांच कमेटी गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 18 अगस्त।
विकासखंड के बरेकेल में वृद्धा पेंशन घोटाला की जांच के लिए जिपं सीईओ द्वारा चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। 
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बरेकेल में 41 युवाओं का नाम वृद्धा पेंशन की सूची में नियम विरुद्ध जोड़ कर उन्हें विगत 9 वर्षों से पेंशन दिए जाने की खबर सबसे पहले ‘छत्तीसगढ़’ में ही प्रकाशित की गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत महासमुंद द्वारा उक्त मामले में 16 अगस्त को जारी एक आदेश में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए गए है। जांच समिति में समाजकल्याण विभाग महासमुन्द की उपसंचालक संगीता सिंह, पंचायत विभाग महासमुन्द की सहायत संचालक दिप्ति साहू, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा प्रदीप प्रधान एवं वरिष्ठ करारोपण अधिकारी पिथौरा सुशील कुमार चौधरी को जांच समिति में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि जांच टीम एक-दो दिनों में ग्राम पहुंचकर जांच करेगी।
 


अन्य पोस्ट