महासमुन्द

जिले के 15 मामलों में से 12 का निपटारा, 3 निगरानी में
18-Aug-2021 7:36 PM
जिले के 15 मामलों में से 12 का निपटारा, 3 निगरानी में

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की जनसुनवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 अगस्त।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस जनसुनवाई में जिले के सबसे चर्चित किशनपुर हत्याकांड मामले में 2 माह के भीतर जांच करने के निर्देश फॉरेंसिक एक्सपर्ट व टीम को दिया गया है। जनसुनवाई के लिए आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक महासमुंद पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने 15 मामलों में से 12 मामलों का निपटारा कर दिया और 3 मामले को निगरानी में रखा है। महासमुंद जिले से महिला आयोग के पास सिर्फ 15 मामले ही पंजीबद्ध थे। जिसमें से विभिन्न कारणों के चलते 12 प्रकरणों को निपटारा कर दिया गया है। जनसुनवाई के दौरान आयोग की नवनियुक्त सदस्य अनिता रावटे व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल भी उपस्थित रहीं।

सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में आयोग द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। इसमें पति व पत्नी एक वर्ष के बच्चे को ध्यान में रखते हुए आपसी समझौता करने को राजी हुए। अनावेदक सरपंच हैं। जिसके कारण वह अपने पास के एक गांव में किराए के मकान लेकर आवेदिका के साथ रहने व पत्नी और बच्चों को प्यार से रखने, मारपीट नहीं करने का आश्वासन दिया। इस प्रकरण को तीन माह के निगरानी के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल को आयोग ने समन्वयक नियुक्त किया है। किसी भी प्रकार के विवाद में समन्वयक का निर्णय अंतिम होगा।

इसी तरह एक और मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौतानामा के लिए समय की मांग की गई। इस पर आयोग ने 6 माह का समय दिया है। साथ ही उनकी निगरानी के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है। यह केस भरणपोषण से संबधित है। आयोग ने अनावेदक को समझाईश दी है जिस पर अनावेदक ने आवेदिका को 2500 रुपए प्रतिमाह देने की सहमति दी और तत्काल आयोग के समक्ष आवेदिका को 1000 रुपए नगद दिया। अनावेदक ने कहा कि शेष राशि देने महासमुंद आएगा व अपने बच्चे से मिलेगा।

जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक ने बताया-मेरे कार्यकाल में अब तक 63 जनसुनवाई की गई है जिसमें 1401 मामले का निराकरण किया गया है। वहीं 582 केसेस भी पेंडिग थे। जिसमें से अधिकतर का निपटारा भी हो गया है। सुनवाई के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंन्द्रवंशी, एएसपी मेघा टेंम्भुलकर, एसडीओपी नारद सूर्यवंशी,महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट