महासमुन्द

महासमुंद,18 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रवक्ता व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार बताने के देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर एतराज किया है।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि बीजेपी की मंत्री जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही हैं। देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विरोध होने लगा है तो वित्त मंत्री इसे भी यूपीए सरकार पर थोप रही हैं। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से आम जनता बेहद परेशान है। क्योंकि बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
वित्त मंत्री के बयान के जवाब में विनोद चंद्राकर का कहना है कि भाजपा सरकार पिछले 7 साल से केंद्र में है और उन्हें अभी देनदारी की बातें याद आ रही है। विनोद चंद्राकर ने वित्त मंत्री से सवाल किया है कि सात सालों तक केन्द्र में बैठकर भाजपा कर क्या रही थी? महंगाई से त्रस्त देश की जनता ने जब केन्द्र सरकार से सवाल पूछना शुरू किया, तब आप जवाब दे रही हैं कि यह सब यूपीए सरकार की वजह से है। साल दर साल तेल की कीमतों और रोजमर्रा की चीजों में बेतहाशा वृद्धि कांग्रेस ने नहीं किया है। कांग्रेस ने हमेशा धरातल से जुड़ कर देश का विकास किया है। भाजपा की तरह आम जनता की जेब काट कर उन्हें परेशान हरगिज नहीं किया है।