महासमुन्द

विधायक ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 अगस्त। शहर से लगे संजय कानन में 14 लाख की लागत से खनिज पाठशाला का निर्माण होगा। इसके निर्माण के लिए मंगलवार को संजय कानन में भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए और भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने बताया कि यहां खनिज पाठशाला निर्माण होने से खनिज संसाधनों की प्रदर्शनी से आमजन रूबरू हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर और ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में आते हैं। जिन्हें यहां खनिज संसाधनों के बारे में जानकारी सुलभ हो सकेगी। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान डीएमएफ फंड का किस तरह से उपयोग होता रहा है यह बात किसी से छिपी नहीं है। अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से डीएमएफ फंड का सदुपयोग हो रहा है।
इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, नगरपालिका की नेताप्रतिपक्ष राशि महिलांग, सरपंच संघ अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, सोमेश दवे, ऐश्वर्या तिवारी, राकेश चंद्राकर, नीलम कोसरे , नीलम, लिलाधार, पप्पू साहू, भुनेशवर साहू, कन्हैया चंद्राकर, सोनिया, निहाल, उमा धीवर आदि मौजूद रहे।