महासमुन्द

सडक़ हादसे में घायल बच्ची की मौत
18-Aug-2021 7:25 PM
सडक़ हादसे में घायल बच्ची की मौत

महासमुंद,18 अगस्त। सांकरा के बड़ेलोरम में घर के बाहर गली में खेल रही एक साल की बच्ची की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है। बच्ची का सीएसची पिथौरा में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान  मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 13 अगस्त की सुबह ग्राम बड़ेलोरम निवासी अमृता बरिहा पिता गंगा राम बरिहा 1 साल खेल रही थी। उसी दौरान पिकअप वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। अमृता को गंभीर चोट लगी थी।
 


अन्य पोस्ट