महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के उद्देश्यों को अधिकारियों को बताते हुए कहा कि सभी अधिकारी छग शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। इसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों के तहत योजना अंतर्गत हितग्राही परिवारों के पंजीयन का काम 1 सितंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में आपके दुआर आयुष्मान अभियान के फिर से लोक सेवा केन्द्रों पर पात्र हितग्राहियों के 31 अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में महासमुंद का सातवां स्थान है। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपने-अपने इलाके के लोक सेवा केन्द्रों व च्वाइस सेंटरों में जाकर स्थिति का अवलोकन करें और लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने बैठक में जिला मुख्यालय में कोरोना टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया और बचे हुए 5 हजार लोगों को जल्द से जल्द टीकाकृत करने के लिए प्लान बनाकर काम करने के लिए कहा।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके मंडपे, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री बेचने वाले, मिठाई वाले, मिलावटी करने वालों पर सतत निगरानी और खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जांच करें। कलेक्टर ने गोठानों में खरीदें गए गोबर के क्रय और वर्मी कम्पोस्ट बनाने और विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में समस्त अवार्ड किए गए भू.अर्जन के हितग्राहियों की जानकारी पटवारियों के पास होनी चाहिए ताकि गिरदावरी में कुल रकबा को घटाया जा सके। इसी प्रकार उन्होंने सभी विभाग के कार्यों व योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।