महासमुन्द

सरायपाली और बसना के 11 खाद्य दुकानों पर जुर्माना
18-Aug-2021 5:12 PM
  सरायपाली और बसना के 11 खाद्य दुकानों पर जुर्माना

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद,18 अगस्त।
सरायपाली और बसना के 11 खाद्य दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुंद ज्योति भानु ने बताया कि गठित टीम द्वारा विकासखण्ड सरायपाली एवं बसना स्थित होटल, मिठाई दुकान एवं रेस्टॉरेंट में खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जांच की। सरायपाली स्थित 8 खाद्य प्रतिष्ठानों मेसर्स अमृत होटल, महालक्ष्मी स्वीट्स, क्षीरसागरम स्वीट्स, पुखराज इन होटल, जय अम्बे स्वीट्स, अन्नपूर्णा भोजनालय, शिवानी स्वीट्स और सामंत राय होटल का निरीक्षण किया। इन सभी जगह पर्याप्त खाद्य औषधि मानक अनुरूप साफ.सफाई नहीं पाये जाने पर 4000 रुपए की चालानी कार्रवाई कर साफ.सफाई जरूरी आदि जरूरी निर्देश दिए।

 इसी प्रकार विकासखण्ड बसना स्थित 3 खाद्य प्रतिष्ठानों सत्कार स्वीट्स, बिकानेर मिठाई वाला और साहू होटल का भी औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर मानक अनुरूप साफ.सफाई नहीं होने पर 1000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी। वहीं सत्कार स्वीट्स का काजू रोल का नमूना लिया गया। 
अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली ने बताया कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच हेतु टीम गठित की है। टीम में राजस्व, नगर पालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट