महासमुन्द

16 हजार कोविशिल्ड की डोज मिली, फिर तेज हुई टीकाकरण की गति
17-Aug-2021 6:46 PM
16 हजार कोविशिल्ड की डोज मिली, फिर तेज हुई टीकाकरण की गति

महासमुंद,17 अगस्त। बीते 14 अगस्त की शाम को राज्य से महासमुंद जिले के लिए 16 हजार कोविशिल्ड की डोज प्राप्त हुई है। लिहाजा कल विभाग ने कल सोमवार को 232 सेंटरों पर टीकाकरण अभियान संचालित किया। इस तरह एक बार फिर टीकाकरण की गति तेज हुई है। मालूम हो कि जिले में कम टीका उपलब्ध होने के कारण कोरोना टीकाकरण का अभियान बहुत ही धीमी गति से चल रही थी और इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार 2 सप्ताह से जिला मुख्यालय व गिने-चुने ग्रामीण क्षेत्रों में ही टीकाकरण सत्र आयोजित कर रहे थे। स्थिति यह थी कि रोजाना हजार का आंकड़ा भी पार नहीं हो रहा था। कल देर शाम तक 11 हजार से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया। शाम 5 बजे तक जिले में कुल 8 हजार 582 लोगों को टीका लगाया गया और इसके बाद के डेढ़ घंटे में 2 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। अंतिम बार जिले को जुलाई माह के अंतिम पखवाड़े में 25 हजार कोविशिल्ड की ही डोज मिली थी। जिससे जिले में इतने दिनों तक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था।
 


अन्य पोस्ट