महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 अगस्त। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम शहरों और गांवों में झंडा उत्तोलन किया। जिले के चारों विधानसभा महासमुंद, खल्लारी, बसना, सराईपाली में भी आम आदमी पार्टी के साथियों ने झंडा फहराया और उन्हें सलामी दी।
महासमुंद विधानसभा में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने दलदली रोड स्थित राइस मिल में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उपस्थित युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गो में भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे के नारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। लोगों को मिठाई, बूंदी एवं सेव बांट कर आजादी की खुशियां मनाई।
इसी तरह तुरेंगा ग्राम में बी डी वर्मा और मधु यादव ने, बागबाहरा में संतोष चन्द्राकर और सकील खान ने, कोमाखान में आशीष वाकड़े और कैलाश जैन ने, सिवनी कला में सुषमा चौहान, भूषण सिन्हा ने, बसना में गोपाल वैष्णव और छतर सिंह ने, भुरकोनी में मीनाक्षी ठाकुर, सरायपाली में आशिक हुसैन और सुजीत बंसल ने झंडोत्तोलन किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं कादिर चौहान, राकेश झाबक आदि का सहयोग रहा।