महासमुन्द

महासमुंद,17 अगस्त। शिवजी को जल चढ़ाने के लिए सावन के अंतिम सोमवार को जिले के सभी मंदिर.शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। यह क्रम ब्रह्म मुहूर्त से लेकर देर रात कर जारी रहा। वहीं कोरोना संक्रमण के कम होते ही कांवडि़ए भी बड़ी संख्या में सिरपुर के गधेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचते रहे।
सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में पुलिस बल तैनात रहा। शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिरों में भक्तों की भीड़ के बीच कही हर-हर महादेव का उद्घोष तो कहीं बोल बम का नारा गूंजता रहा। जलाभिषेक के लिए कांवडिय़ों के जत्थे सुबह से लेकर शाम तक मंदिर पहुंचते रहे। जिला मुख्यालय के मुख्य रास्ते पर कांवडि़ए अपनी विशेष वेशभूषा के साथ ढोल बाजे व जयकारे के साथ उत्साह से आगे बढ़ते रहे।