महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 अगस्त। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने झलप और पटेवा में किसानों, पंचायत प्रतिनिधियों और कांग्रेसजनों की सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपने महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से मुझे तीन बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया और मैंने आपका सिर कभी झुकने नहीं दिया। कोई भी गलत काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हर गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩे, हर मजरा.टोला तक बिजली पहुंचाने का प्रयास किया। पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई। तमाम अड़चनों के बावजूद नदी, नालों में डायवर्सन, एनीकट, टारबांध, नहरें बनवाकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई। अब जो दायित्व मिला है उसे भी पूरी गरिमा के साथ निभाऊंगा और आपको लाभ दिलाऊंगा। आपके काम के लिए हमेशा तैयार हूं, आपका कोई भी आवश्यक कार्य रुकने नहीं दूंगा।
निगम अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे अग्नि चंद्राकर का भोरिंग चौक तुमगांव, कुहरी, पटेवा व झलप में आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत हुआ। इस दौरान नौजवान युवा कार्यकर्ताओं से लेकर 60.70 साल के बुजुर्ग कांग्रेसजनों में भी उत्साह देखते बन रहा था। पटेवा रेस्ट हाउस मे दर्जनभर गांवों से आए किसानों और कांग्रेसजनों ने श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया। झलप में युवा कार्यकर्ताओं ने झिलपावन चौक से मंदिर चौक तक बाइक रैली निकाली।
श्री राम-जानकी मंदिर के पास सभा भी हुई, जिसे कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास परिषद के सदस्य मोहित ध्रुव, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिपं कृषि सभापति अमर चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खिलावन साहू, युवा नेता सीटू सलूजा, अतुल गुप्ता ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर दिव्येश चंद्राकर, हर्षित चंद्राकर, वरिष्ठ नेता अरुण चंद्राकर, नारायण नामदेव, मनबोध ध्रुव, मदन भारती, रवि साहू, गिरधर आवड़े के अलावा सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद थे।