महासमुन्द

राखी भाई तक समय रहते पहुंच सके, कई जगह पीले रंग की पेटी
17-Aug-2021 5:03 PM
राखी भाई तक समय रहते पहुंच सके, कई जगह पीले रंग की पेटी

लिफाफे  की भी अलग से व्यवस्था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,17 अगस्त।
इस बार बहनों की राखी भाई तक समय रहते पहुंच सके, इसके लिए डाक विभाग ने लिफाफे  की भी अलग से व्यवस्था की है। हालांकि समाचार लिखते तक आज डिमांड अधिक होने के कारण लिफाफा भी खत्म हो गया है। दूसरी खेप की मांग डाक विभाग के द्वारा कर ली गई है। 

एक-दो दिन में खेप पहुंच जाएगी। इस बार पांच रुपए में मिलने वाला वाटर प्रूफ लिफ ाफ ा 10 रुपए में बिक रहा है। पोस्ट अफिस में राखी वाले लिफाफे  के लिए अलग से पीले रंग वाली बॉक्स लगाई गई है। ये बॉक्स शहर में चार स्थानों बस स्टैंड, कलेक्टोरेड रोड, कचहरी चौक व मुख्य डाकघर में लगे हुए हैं, ताकि बहनों को राखी भेजने में परेशानी न हो। 

इस संबंध में पोस्ट मास्टर संजय ठाकुर का कहना है कि राखी पर्व के मद्देनजर पीले रंग वाले बॉक्स लगाए हैं। इसमें बहनें राखी का लिफाफा डाल सकती हैं। उन्होंने बताया कि राखी के लिए लिफाफा भी अलग से मंगाया गया है। पहले खेप में 300 वाटर प्रूफ लिफ ाफ ा आया था, वो अभी बिक गया है। फि र से डिमांड की गई है।

गौरतलब है कि इस बार बाजार में बच्चों के लिए छोटा भीम, मोटू पतलू, छुटकी, लिटिल सिंघम, बेनटेन आदि कार्टून कैरेक्टर से बनी राखियां हर डिजाइन में उपलब्ध हैं,जो बच्चों को लुभा रही है। बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए मोती, चंदन, स्टोन जरी और लुंबा राखी पसंद कर रही हैं। डिजाइनदार होने की वजह से ये राखियां अन्य की अपेक्षा थोड़ी महंगी हैं।

दूरदराज में रहने वाले भाइयों के लिए राखियां खरीदने के बाद बहनें डाकघर से पोस्ट करने के लिए पहुंच रही हैं। राखी का विशेष लिफाफा खत्म होने के बाद से लोगों को सामान्य लिफाफे से काम चलाना पड़ रहा है। इसके अलावा कई लोग कोरियर भी कर रहे हैं। वैसे डाक विभाग ने लिफाफा की मांग कर दी है। जल्द ही लिफाफा डाकघर में आएगा। 


अन्य पोस्ट