महासमुन्द

अंग्रेजी शराब के साथ युवक बंदी
17-Aug-2021 5:02 PM
अंग्रेजी शराब के साथ युवक बंदी

महासमुंद,17 अगस्त। पुलिस ने पिथौरा मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास बाजार पारा बागबाहरा निवासी दुर्गेश कुमार सोनवानी (27) को 32 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि आरोपी अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 06 जीपी में अवैध तरीके से शराब का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने 3840 रुपए के उक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त 50 हजार की गाड़ी जब्त करते हुए उसके खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

घटना 14 अगस्त की रात 9 बजे की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने एक सफेद रंग की एक्टीवा वाहन से बागबाहरा की ओर शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर टीम ने पिथौरा रोड शिव मंदिर के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
 


अन्य पोस्ट