महासमुन्द

युवक की ट्रेन से कटी लाश मिली
17-Aug-2021 5:02 PM
युवक की ट्रेन से कटी लाश मिली

महासमुंद,17 अगस्त। खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़ाबद रेलवे क्रॉसिंग के पास कल सुबह 6 बजे एक युवक की ट्रेन से कटी लाश मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके दो से तीन घंटे बाद युवक की पहचान हो सकी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर लिया गया है। मौत का कारण समाचार लिखते तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना स्थल पर मृतक की साइकिल मिली है।  विवेचक उप निरीक्षक विनोद नेताम ने बताया कि मृतक की पहचान पचेड़ा निवासी ऋषि साहू पिता भानू साहू 20 साल के रूप में हुई है। सोमवार को स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि सुबह 6 बजे हाड़ाबद क्रॉसिंग के एक पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूचना पर टीम पहुंची और उसकी पहचान कराई गई। 

 


अन्य पोस्ट