महासमुन्द

कलेक्टोरेट, नपा, जनपद, कांग्रेस-भाजपा, कार्यालय समेत स्कूलों और गांवों में ध्वजारोहण
16-Aug-2021 5:44 PM
कलेक्टोरेट, नपा, जनपद, कांग्रेस-भाजपा,  कार्यालय समेत स्कूलों और गांवों में ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टोरेट, नपा, जनपद, कांग्रेस-भाजपा कार्यालय समेत स्कूलों और गांवों में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 23 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। रात व दिन संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में पुलिस के जवान डटे रहे। पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त की रात से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर शुक्रवार रात व शनिवार सुबह वाहनों की जांच जारी रही। सुबह से ही सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजाारोहण किया गया। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 23 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें कृषि विभाग के भूषण साहू, जिला पंचायत से प्रेमलता सूर्यवंशी, वर्षा बघेल, हरेन्द्र निषाद, सुभाष धीवर, स्वास्थ्य विभाग से दीपक तिवारी, अगेश कुमार यादव, तरूण सोनवानी, शिक्षा विभाग से टिकेश्वर सिदार, राजेश कुमार भोई, समीर चन्द्र प्रधान, पंचानंद भोई, जे.के. महापात्र, आरके् पटेल, यज्ञ राम सिदार, राजस्व विभाग से राजकुमार चन्द्राकर, लोकेश साहू, संजय कुमार कोसरिया, किरण कुमार नेताम, प्रदीप कुमार प्रधान,महिला एवं बाल विकास विभाग से विमला पांडव, दशोदा, निर्वाचन शाखा से अमित कुमार साहू शामिल हंै

जिले के ग्राम उमरदा, कोसरंगी गुरुकुल व आशियाना वृद्धाश्रम में जनपद सदस्य निधि चन्द्राकर ने ध्वजारोहण किया। जिला पंचायत में अध्यक्ष उषा पटेल ने, एसपी दफ्तर में एसपी दिव्यांग पटेल ने, जनपद में अध्यक्ष यतेन्द्र् साहू ने, कांग्रेस भवन में अध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर ने, नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने ध्वजारोहण किया। महासमुंद जिला मुख्यालय स्थित सरकारी दफ्तरों के प्रात: ध्वजारोहण किया गया। महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण भी किया गया। 

जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस कोविड.19 के चलते सोशल डिस्टेंन्सिग के साथ समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, सीईओ जिला पंचायत आकाश छिकारा, वन मण्डलाधिकारी पंकज राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि को पुलिस और नगर सैनिक की टुकडिय़ों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग.बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंच और अतिथियों के लिए दो गज की दूरी पर कुर्सियां लगायी गई थी। प्रवेश द्वारा पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए शरीर का ताममान की जांच के पश्चात की लोगों को समारोह में प्रवेश की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इसके अलावा महासमुंद सहित बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली तहसील के पुलिस सहित विभिन्न विभागों के 54 अधिकारी.कर्मचारी को प्रश्स्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।--
 


अन्य पोस्ट