महासमुन्द

तिलकपुर में एक ही परिवार के बालक समेत 9 पॉजिटिव, स्कूल बंद
12-Aug-2021 6:41 PM
तिलकपुर में एक ही परिवार के बालक  समेत 9 पॉजिटिव, स्कूल बंद

पिथौरा,12 अगस्त। विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम तिलकपुर में विगत तीन दिनों में एक के बाद एक कोरोना के 9 पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हडक़ंप है। नौ में से एक संक्रमित 10 साल का बच्चा भी है। बहरहाल ग्रामीणों ने स्वयं से ही गांव के स्कूलों को बन्द करवा दिया है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय एसडीएम द्वारा गांव से पूरी जानकारी मंगवाई है। बीएमओ डॉ तारा अग्रवाल ने 1 बच्चे सहित 9 ग्रामीणों के संक्रमित होने की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पथरला के आश्रित ग्राम तिलकपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र पिरदा के स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को ग्राम के बाहर से आये लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में एक घर से एक 10  साल के छात्र सहित कुल 9 लोग संक्रमित पाये गए। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मामले की जानकारी विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी अग्रवाल को दी है। इधर डॉ अग्रवाल ने अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय एसडीएम को जानकारी दे दी गई है।

माना जा रहा है कि उक्त क्षेत्र को कंटेनमेन्ट घोषित किया जा सकता है। इधर ग्रामीणों ने एक बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि होते ही स्कूलों को बन्द करवा दिया है। बहरहाल स्थानीय अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रख कर उन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

बलौदा बाजार से आये थे रिश्तेदार
ग्रामीणों के अनुसार तिलकपुर के एक परिवार में कल ही बलौदाबाजार क्षेत्र से कुछ रिश्तेदार आये थे।इसकी जानकारी के बाद ही स्वास्थ्य अमले ने ग्राम पहुंच कर कोविड टेस्ट किया था।


अन्य पोस्ट