महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 अगस्त। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम सुखरीडबरी हायर सेकेंडरी स्कूल में उस वक्त हडक़ंप मचा, जब एक छात्रा की कारोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद स्कूल को एक सप्ताह तक बंद कर दिया गया।
छात्र-छात्राओं व स्कूल के सभी स्टॉफ का फिर से टेस्ट कराया गया। टेस्ट के बाद सभी को होम क्वारेंटीन कर दिया गया। वहीं पिथौरा ब्लॉक के ग्राम भीखापाली के आश्रित ग्राम तिलकपुर में भी एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें एक छात्र भी शामिल हैं।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा के नितीन लहरे ने बताया कि ग्राम सुखरीडरी हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12वीं की छात्रा कोरोना पॉजिटिव आ गई है। इसके कारण एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है। वहीं पिथौरा ब्लौक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर ने भी भीखापाली के पूर्व माध्यमिक स्कूल के संचालन पर रोक लगने की बात कही है।
फिलहाल दोनों स्कूलों के संचालन पर रोक लग गई है। स्कूल खुलने के बाद अब छात्र-छात्राएं संक्रमित हो रहे हैं। जिले में यह पहला मामला है। कक्षा दसवीं व बाहरवीं, पहली से पांचवी व छटवीं से आठवीं तक की कक्षाएं स्कूल में संचालित हो रही है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पालक भी परेशान हंै। वे इस समय निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं कि बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं। क्योंकि अभी तीसरी लहर के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सुखरीडबरी में मंगलवार को छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर बुधवार को स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल स्कूल बंद किया गया है।
एबीओ ने बताया कि ग्राम सुखरीडबरी हायर सेकेंडरी स्कूल के 102 छात्र-छात्राओं व स्टॉफ का कोरोना टेस्ट बागबाहरा में 6 अगस्त को कराया गया था। रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण सभी छात्र-छात्राएं स्कूल आ रहे थे। 11 अगस्त को जैसे ही टेस्ट रिपोर्ट आया स्कूल में हडक़ंप मच गया। एक छात्रा पॉजिटिव निकली। इसके बाद फिर से सभी विद्यार्थियों व स्टॉफ का टेस्ट कराया गया और क्वारंटाइन किया गया। इसके साथ ही पॉजिटिव छात्रा के संपर्क में आने वाले व परिजनों का भी टेस्ट कराया जाएगा। बहरहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है। एबीओ ने बताया कि अगामी एक सप्ताह तक स्कूल के संचालन पर रोक लग गई है।
पिथौरा ब्लॉक के ग्राम भीखापाली के आश्रित ग्राम तिलकपुर में भी एक ही परिवार के 9 लोग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक बालक भी शामिल है। कोरोना जांच अधिकरी डा.छत्रपाल ने बताया कि तिलकपुर में एक ही परिवार के 9 लोग पॉजिटिव मिले हंै। लेकिन सभी अलग-अलग तारीख को आए हैं। 6 अगस्त को 4, 8 अगस्त को 3 एवं बुधवार को एक पॉजिटिव केस सामने आया है। उन्होंने कहा कि परिवार की बच्ची भी संक्रमित थी, लेकिन वह स्कूल नहीं जा रही थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर ने बताया कि शाला विकास प्रबंधन समिति ने स्कूल के संचालक पर रोक लगाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा है।