महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 अगस्त। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान प्राचार्य ने विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए साईकिल पार्किंग के लिए साईकिल स्टैंड बनाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा।
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में करीब 1090 विद्यार्थी अध्ययनरत है। लेकिन विद्यालय परिसर में साईकिल पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। गर्मी, बारिश के दिनों में विद्यार्थियों का साईकिल खुले में पड़ी रहती है।
समस्या को देखते हुए तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने लोक निर्माण विभाग को स्थल निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने भरोसा जताया कि जल्द ही विद्यालय परिसर में साईकिल स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, भाजपा नेता संदीप दीवान, संतोष वर्मा, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार चंद्राकर, जे. के. चंद्राकर सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।