महासमुन्द

महासमुंद,12 अगस्त। तुमगांव शहर के मध्य टाटा टीसीएल टॉवर के पास से 24 बैटरी व एक ट्रांसफॉर्मर को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। कंपनी के इंजीनियर को जब इसकी जानकारी हुई तो तुमगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि चोरी गई बैटरी पूरी रिजेक्टेड है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं चोरों की पतासाजी में टीम जुट गई है।
तुमगांव थाना प्रभारी ने बताया कि रामअवतार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि पुराना बस स्टैंड के पास टाटा टीसीएल की एक टॉवर है, जहां रखे 24 रिजेक्ट बैटरी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। चोरों ने इसके अलावा एक छोटा ट्रांसफॉर्मर व केबल वायर को भी चुरा लिया है। चोरी हुए सामान की कीमत 27 हजार रुपए आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने टावर परिसर में लगे गेट का ताला तोडक़र प्रवेश किया है और सभी सामान ले गए। ये लोग पिछले कई दिनों से चोरी कर रहे थे। जब टॉवर का सर्वर डाउन हुआ तो कंपनी के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई और इंजीनियर को भेजा। तब पता चला कि बैटरी, ट्रांसफॉर्मर व केबल चोरी हो गया है। इसके बाद उसने एफआईआर के लिए आवेदन दिया।
उन्होंने बताया कि यह टॉवर बंद है। इसमें केवल इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। बंद होने के कारण टॉवर की देखरेख पिछले कई सालों से नहीं हुआ है।