महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पांडे , प्रदेश सचिव रेशम जांगड़े, संजय नाग (प्रदेश महासचिव), सूरज साहू सहित जिले एवं बागबाहरा ब्लॉक के सदस्यों द्वारा बागबाहरा बस स्टैंड में शिवसेना कार्यालय का उद्घाटन किया गया। वहीं महासमुन्द जिला संगठन में मजबूती लाने भंग बॉडी पर आज फिर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति किया गया।
शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पांडे ने केंद्र एवं राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली बिल में बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ में बढ़ती अवैध शराब बिक्री सहित सरकारी कार्यो में भारी भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा वही उन्होंने के कहा कि पूर्ण शराबबंदी की बात कहकर सत्ता में आई कांग्रेस आज खुद ही शराब बिक्री करवा रही है।
प्रदेश महासचिव संजय नाग ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सिर्फ छत्तीसगढिय़ों के हिट की बात कर रही है। जब कि पूरे प्रदेश भर में संचालित कारखानों, उद्योगों सहित अन्य व्यवसाय में सिर्फ बाहरी व्यक्तियों का कब्जा है। शासन सिर्फ छत्तीसगढिय़ों के साथ छलावा कर रहा है।
शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा आज बेरोजगारी एवं शराब बंदी की मांग के नारे लगाते हुए मोटरसाइकिल यात्रा निकाला गया। वही शासन प्रशासन के लचर व्यवस्था के लिए विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया।
जिले में इन कार्यकर्ताओ को मिली नई कमान - दीपक राजपूत (संगठन मंत्री ) , सुकेश चौधरी (जिला सचिव) अशोक प्रधान (जिला महासचिव) , मयंक गुप्ता (प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी महासमुन्द)सिंपल दुआ (अध्यक्ष बागबाहरा शहर ) सुभाष ठाकुर (उपाध्यक्ष), जित्तू चन्द्राकर (युवा सेना) , हरीश चन्द्राकर (अध्यक्ष वि स. खल्लारी), नीलेश कुमार, मुरली साहू, विकास चौहान , इंदर पटेल , डोमन ठाकुर , देवेंद्र चन्द्राकर, कमल मांझी, खोमन चन्द्राकर, आशीष गुप्ता (मीडिया प्रभारी खल्लारी विधानसभा)कोमाखान से सूरज गुप्ता, गजेंद्र सेन, मुकेश पटेल, लोकेश साहू , रूपेश साहू, सुरेश मधुकर, सुरेश चन्द्राकर, दिलेश साहू, देवशरण निषाद।
संजय सिंग (अध्यक्ष सरायपाली विधानसभा ) रमेश अग्रवाल (उपाध्यक्ष विस. सराईपाली) दिनेश सिंग (ब्लाक अध्यक्ष सराईपाली) धीरज राजन (अध्यक्ष बसना विधानसभा) नरपति नंद (अध्यक्ष पिथोरा ब्लाक ) को नियुक्त किया गया।