महासमुन्द

किसानों के हक की बिजली अन्य राज्यों को बेच नोट कमा रही भूपेश सरकार-आप
11-Aug-2021 5:40 PM
 किसानों के हक की बिजली अन्य राज्यों को  बेच नोट कमा रही भूपेश सरकार-आप

मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती के विरोध में घेरा दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 अगस्त।
कल मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने महासमुंद बिजली ऑफिस का घेराव किया। उन्होंने अधिक्षण यंत्री पी एल सिदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर और महासमुन्द विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने संयुक्त रूप प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में खण्डवर्षा की स्थिति है। किसान नलकूपों के माध्यम से खेतों की सिंचाई करने पर मजबूर हैं और किसान ी बिजली कटौती से परेशान हैं। ऊपर से घरेलू बिजली की दरों में भी 6 से 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। आम आदमी पार्टी इस निर्णय का कड़ा विरोध करती है। 

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को तोडक़र जब तीन कम्पनियां बनाई गई तो सरकार का तर्क था कि इससे जनता की सहूलियतें बढ़ेंंगी और कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ेगा। इसलिए जब कांग्रेस ने चुनाव के समय वादा किया कि हम बिजली बिल हाफ करेंगे तो जनता ने उस वादे पर यकीन किया। सरकार ने बिजली बिल हाफ किया भी पर अभी जो बिजली बिल में वृद्धि की गई है उससे सरकार की जनता के साथ धोखाधड़ी उजागर हो गई है।

भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा है कि महंगे दामों पर बिजली बेचकर भारी मुनाफा कमाने के बावजूद बिजली वितरण केंद्रों के सब स्टेशनों की हालत खराब है। महासमुंद में ट्रांसफॉर्मर तक नहीं है। नर्रा खट्टी गांव में पिछले एक साल से लो वोल्टेज की समस्या है। सिरपुर और पटेवा फीडर में रोज विधुत कटौती होती है। वहां एक लाइन मेंन के भरोसे पूरा गांव है। हर फीडर में कर्मचारियों की भारी कमी है। महासमुंद शहर के रमन टोला के ट्रांसफार्मर में भारी लोड है। वहां अलग ट्रांसफार्मर की जरूरत है। शहर में फ्यूज काल में नियुक्त ठेकेदार के कर्मचारी घरों में विद्युत सुधारने के बदले पैसे वसूल रहे हैं। बिजली बिल भुगतान के आखिरी तारीख निकलने के बाद बिल ऑनलाइन होता है। इंद्रदेव छींक भी दें तो बत्ती गुल हो जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि बिजली कटौती से घरेलू उपभोक्ता के साथ साथ किसान भी परेशान हैं। मानसून खंड वर्ष का संकेत दे रहा है।  किसान नलकूपों के माध्यम से सिंचाई करने को मजबूर हैं और बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख बिजली उत्पादक राज्यों में से एक है जहां सरप्लस बिजली है। 

बिजली आफिस घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूपेन्द्र चन्द्राकर, अभिषेक जैन, संजय यादव, संतोष चन्द्राकर, सकील खान, राकेश झाबक, कादिर चौहान, शोभना यादव, पूना राम निषाद, बी डी वर्मा, खम्हण ध्रुव, श्रवण ध्रुव, मधु यादव, पुरषोत्तम साहू, बिमला, जय कुमारी यादव, फगुआ राम ध्रुव, रंजीत सिंह ठाकुर, छंन्नु महानंद आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट