महासमुन्द

अभी भी उपार्जन केंद्रों में पड़ा हुआ है 72 हजार क्विंटल धान
10-Aug-2021 6:50 PM
अभी भी उपार्जन केंद्रों में पड़ा हुआ है 72 हजार क्विंटल धान

महासमुंद, 10 अगस्त। उपार्जन केंद्रों से धान उठाव को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते 2500 रुपए में खरीदे गई धान समितियों में अब सड़ रही है। इस धान को ना तो संग्रहण केंद्र में जमा लिया जाएगा और ना ही मिलर्स ऐसे धान का कस्टम मिलिंग करेंगे। अब ऐसे में ये खराब धान किसी काम की नहीं है। इस बार करोड़ों रुपए की धान बर्बाद हो गई है। समितियों को शासन द्वारा दिए जाने वाले रुपए का भी सही इस्तेमाल नहीं करने के कारण धान बारिश में खराब हो गई है।

इस संबंध में खाद्य अधिकारी नितिन त्रिवेदी का कहना है कि उपार्जन केंद्रों में 76 हजार क्विंटल धान शेष है। उठाव के लिए डीओ जारी हो गया है। मिलर्स संग्रहण केंद्र व उपार्जन केंद्र दोंनों से उठाव कर रहे हैं। बता दें कि इस साल 75 लाख क्विंटल धान की खरीदी प्रशासन ने 138 समितियों के माध्यम से की थी। करीब 1 लाख 36 हजार 430 किसानों ने धान बेचा था। इसमें से 44 लाख क्विंटल धान मिलर्स को जारी हो गया है। 21 लाख क्विंटल धान संग्रहण केंद्र भेजे गए हैं। 72 हजार क्विंटल धान अभी भी उपार्जन केंद्रों में पड़ा हुआ है।
 


अन्य पोस्ट