महासमुन्द

तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने वाले 19 पकड़ाए
10-Aug-2021 6:47 PM
तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने वाले 19 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 अगस्त।
तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने वाले 19 लोगों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है। इनके पास से 17 हजार 625 रुपए नगद, 7 मोटर साइकिल एवं 5 मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

थाना तेंदूकोना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शिकारीपाली में डोंगिया खार डुमर पेड़ के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर टीम गांव पहुंची और घेराबंदी कर गांव के आशाराम साहू, नरेन्द्र निषाद, ओम प्रकाश सेन, खेमराज साहू, बसंत साहू एवं नारायण निषाद को पकड़ा है। इनके पास से नगदी 3500 रुपए बरामद किया गया है।

इसी तरह ग्राम मोरधा में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 9 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। ये गांव के तिराहा के पास रात में मोबाइल के रोशनी में जुआ खेल रहे थे। पकड़े गए आरोपी ग्राम कनेकेरा निवासी डोमेश्वर साहू, मोहन साहू, कोसमखुंटा फिंगेश्वर गरियाबंद निवासी समशेर अली, ग्राम खैरा निवासी भुपेन्द्र टण्डन, राजेश बंजार,ग्राम मुरकी निवासी त्रिभुवन यादव, विनोद कुमार चन्द्राकर, ग्राम पचेड़ा निवासी भुखन निषाद, ग्राम शेर निवासी लोकेश्वर साहू हंै। इनके पास से नगदी रकम 8 हजार 425 रुपए,  7 नग बाइक व 5 नग मोबाइल जब्त किया है।

ठीक इसी तरह कोमाखान पुलिस ने भी ग्राम सिवनीकला में जुआ खेलते हुए 4 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 5100 रुपए बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव में दबिश देकर गांव के पूरन सिंग ध्रुव, ओमप्रकाश नाग, कादिर खान एवं जलील खान को पकड़ा है।
 


अन्य पोस्ट