महासमुन्द

बिना ऑर्डर मूर्तियों को आकार दे रहे कलाकार
10-Aug-2021 2:13 PM
 बिना ऑर्डर मूर्तियों को आकार दे रहे कलाकार

दो बरसों से कोरोना के चलते व्यवसाय चौपट
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 10 अगस्त।
आगामी 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। इसी तारीख से 11 दिनों के लिए गणेश पूजा आरंभ हो जाएगी। इसकी तैयारी में मूर्तिकार अभी से लग गए हैं। बिना ऑर्डर के ही वे मूर्तियों को आकार दे रहे हैं। इनकी चिंता का कारण यह है कि इन मूर्तियों को खरीदने के लिए लोग आ जाते हैं, तब तो लागत मूल्य के साथ ही मजदूरी मूल्य भी निकल जाएगी और यदि यह मूर्तियां नहीं बिकीं तो इन्हें पिछली बार की तरह नुकसान ही उठाना पड़ेगा। मालूम हो कि पिछले दो सालों से मूर्तिकारों का व्यवसाय पूरी तरह से कोरोनाकाल में चौपट हो गया है। 

महासमुंद में पिछले वर्ष कई मूर्तिकारों ने मूर्तियां ही नहीं बनाई थीं और कुछ ने जोखिम उठाकर छोटी मूर्तियां ही बनाई थीं। इस बार डेढ़ महीना पहले प्रदेश शासन व्दारा गणेश चतुर्थी को लेकर जारी कोरोना गाइडलाइन के कारण मूर्तिकार पूरी सावधानियां बरत रहे हैं। क्योंकि 4 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमा बिठाने पर जिला प्रशासन ने मनाही कर दी है। पहले अलग-अलग समितियां बनाकर श्रद्धालु बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित करते थे लेकिन अब सार्वजनिक गणेश उत्सव कोरोना के नाम से लगभग बंद हो गया है।

महासमुंद के रमन चक्रधारी, अजय चक्रधारी, विजय चक्रधारी इस बार भी गणेश जी की मूर्तियां बना रहे हैं। कहते हैं-पहले 8 फीट से 10 फीट तक ऊंची मूर्तियां बनाते थे लेकिन इस बार छोटी मूर्तियों पर ही संतोष करना पड़ रहा है। अभी तक मूर्ति बनाने के ऑर्डर हमारे पास नहीं आए हैं जबकि 1 महीने बाद गणेश चतुर्थी है। पूर्व के वर्षों में दो महीने पहले से ऑर्डर मिल जाते थे लेकिन इस बार सार्वजनिक गणेश उत्सव के लिए उत्साह नहीं दिख रहा है। मार्च 2020 से लॉकडाउन के बाद से इनकी स्थिति दयनीय हो गई है। परिवार के लोग भी मूर्तियों को आकार देने में साथ दे रहे हैं। अभी 300 से लेकर 1000 रुपए तक कीमती मूर्तियां तैयार हैं।



अन्य पोस्ट