महासमुन्द

गांवों-शहरों में उत्साह से मनी हरेली
09-Aug-2021 3:20 PM
गांवों-शहरों में उत्साह से मनी हरेली

बच्चों ने चढ़ी गेड़ी, पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं भी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 9 अगस्त। र
विवार को हरेली पर्व जिले के गांवों से लेकर शहरों में लोगों ने उत्साह से मनाया। इस दौरान लोगों ने अपने.अपने कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना कर अच्छे फसल की कामना की। साथ ही गांव के राउत ने सभी मवेशियों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए औषधियां खिलाई। ग्राम बिरकोनी में लोगों ने अपने-अपने घरों में कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना की। 

ग्राम बम्हनी के गौठान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर महन्त रामसुन्दर दास व संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में हरेली तिहार धूमधाम के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर डॉ. महंत ने कहा कि गौमाता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। गौमाता में 33 कोटि देवताओं का वास है। गौमाता के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि गौमाता की असली सेवा प्रदेश में काबिज भूपेश सरकार कर रही है। गौठान बनाकर न केवल गौ सेवा की जा रही है बल्कि इसके माध्यम से रोजगार भी मिल रहा है। कार्यक्रम को कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सोहन महतो तथा आभार प्रदर्शन राजू यादव ने किया। 

जिले के ग्राम पंचायतों एवं विकासखंड मुख्यालयों सहित जिला में जिला स्तरीय हरेली तिहार छत्तीसगढ़ी परम्परा के साथ धूमधाम से मनाया गया। दुर्लभ वाद्य यंत्रों एवं महिला स्वसहायता समूहों द्वारा लगाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का अवलोकन अतिथियों ने किया। इस मौके पर विभिन्न छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया। 

इसी प्रकार सरायपाली के ग्राम उमरिया तहसील बसना में विधायक किस्मत लाल नन्द हरेली तिहार गोठान में शामिल हुए। उन्होंने भी विधि विधान से खेती.किसानी से जुड़े यंत्रों की पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की। वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम कंचनपुर के गोठान में शिरकत की और पौधरोपण किया। जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी कलेक्टर डोमन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ग्राम बिरकोनी और कांपा गौठान में हुए कार्यक्रम में पहुंचे। ग्रामवासियों ने अधिकारियों को राउत डंडा और राउत खुपरी टोपी पहना कर स्वागत किया। 

जिला पंचायत के सीईओ ने गायों को हरा चारा, आटे की लोंदी खिलाई। इस दौरान जिले के गौठानों में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। तुमाडबरी स्थित मणि कंचन केन्द्र में भी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति एवं सीएमओ ने लोहा उपकरणों का पूजा अर्चना की साथ ही भारत सरकार की स्वच्छता संकल्प सप्ताह अभियान कैंपेन की शुरुआत करते हुए स्वयं के साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की शपथ दिलाई। 
 


अन्य पोस्ट